बहादुरगढ़ । देशभर में कोरोना वैक्सीन की शुरुआत के साथ ही वैक्सीन लगवाने वालों को इसका प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है. वहीं, झज्जर जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक अधिवक्ता को बिना कोविड वैक्सीन लगें ही उनके पास वैक्सीन लगने का प्रमाण पत्र पहुंच गया.
बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सतीश छिकारा का कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण शेड्यूल सोमवार 12 अप्रैल हुआं था. उस दिन छिकारा कोई ज़रुरी कार्य होने की वजह से वैक्सीन लगवाने नहीं जा सकें. लेकिन शाम होने से पहले ही उनके मोबाइल पर सर्टिफिकेट आ गया कि आपका वैक्सीनेशन सफलतापूर्वक हो गया है. बिना वैक्सीन लगवाएं सर्टिफिकेट आने से अधिवक्ता सतीश हैरान रह गए. उनका कहना था कि इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं इस मामले में सिविल सर्जन डॉ संजय दहिया का कहना है कि इस तरह बिना वैक्सीन लगवाएं किसी को सर्टिफिकेट नहीं मिल सकता. अगर ऐसा हुआ है तो इसकी जांच पड़ताल होगी और नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!