युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हिसार | अगर आप नौकरी की तलाश में है, तो यह खबर आपके लिए ही है. हरियाणा के हिसार जिले में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हांसी में रोजगार मेले (Job Fair) का आयोजन होने जा रहा है. इसका आयोजन 22 नवंबर 2024 को होगा. इच्छुक उम्मीदवार इस मेले में हिस्सा लेने पहुंच सकते हैं. अगर आप पढ़ाई के बाद नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Job Fair

22 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला

सभी ट्रेड से ITI पास आउट उम्मीदवार इस जॉब फेयर में भाग ले सकते हैं. इस रोजगार मेले में उम्मीदवारों का चयन करने को गोदरेज कंपनी मोहाली पंजाब (Godrej Compay Mohali, Punjab) पहुंच रही है. जो भी उम्मीदवार इस रोजगार मेले में हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं, उन्हें 22 नवंबर को अपने सभी दस्तावेजों के साथ सुबह 10:00 तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हंसी पहुंचना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

इंटरव्यू के माध्यम से होगा चयन

कंपनी द्वारा उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू से किया जाएगा. ऐसे में बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है. पूरे हरियाणा प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के ITI पास उम्मीदवार इस रोजगार मेले में हिस्सा ले सकते हैं. मेले में आने वाले उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेज जैसे दसवीं की मार्कशीट, ITI पास आउट सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, 2 पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit