हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

पंचकूला | बुधवार को हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) शहर के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित ब्रज रस कथा के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन अनुसार गंगा की स्वच्छता, गौ माता के संवर्धन, गीता का प्रचार और युवाओं में आध्यात्मिकता के माध्यम से संस्कृति और संस्कार डालने का प्रयास किया जा रहा है.

Cow Sanctuary

बढ़ाया गया गौ सेवा का बजट

ब्रज रस कथा के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई घोषणा की. उन्होंने कहा कि गौ सेवा का बजट 400 करोड रुपए कर दिया गया है, इससे पहले यह बजट 40 करोड रुपए था. जो व्यक्ति अपने घरों में गाय पालेगा, उसे सरकार द्वारा ₹30,000 की राशि दी जाएगी. आज प्रदेश में 500 से ज्यादा गौशालाएं हैं, जिनके लिए सरकार ने चारे की व्यवस्था का भी प्रावधान भी किया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किए गए हैं.

अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह

कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर वट वृक्ष के नीचे भगवान श्री कृष्ण ने 5,100 साल पहले गीता का पवित्र संदेश दिया था. सरकार द्वारा हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती मना कर इसका संदेश फैलाया जा रहा है. इस अवसर पर हर साल एक देश और राज्य पार्टनर के रूप में काम करता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में हर जगह आतंकवाद, लड़ाई, भय का वातावरण फैल रहा है, जिसका समाधान अध्यात्म से संभव है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, भाजपा की उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, श्यामलाल बंसल, संजय आहूजा, हर्ष गर्ग, सुनील शर्मा, रोशनलाल, परमजीत, रजनीश कौर, अनुराधा आदि मौजूद थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit