नूंह | आजकल सोशल मीडिया का जमाना चल रहा है. हम उस दौर में जी रहे हैं जब पता नहीं कब, कौन सी चीज सोशल मीडिया पर आ जाए और वह हाथों- हाथ वायरल हो जाए. इस कड़ी में कई लोग रातों- रात प्रसिद्ध हो जाते हैं. वहीं, कुछ लोगों को बदनामी भी झेलनी पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ नज़ारा हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना उपमंडल के पैमाखेड़ा गांव में देखने को मिल रहा है. यहां का एक अजीब घर आजकल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
लोग दे रहे मिली जुली प्रतिक्रिया
वैसे तो 2 कमरों का यह घर साधारण घरों की तरह ही दिखाई देता है, लेकिन यह जमीन पर नहीं टिका हुआ. हवा में लटका हुआ दिखाई दे रहा यह मकान गली के ऊपर बनाया गया है, इसे देखकर ही लोग हैरान हुए जा रहे हैं. गली के दोनों और स्थित मकानों की दीवारों का सहारा लेकर इस घर की छत डाली हुई है. इस मकान के ऊपर एक चौबारा भी बनाया गया है. जब से यह फोटो सोशल मीडिया पर आई है, तब से यह वायरल हो रही है और चर्चा का केंद्र बन रही है. कुछ लोग इस मकान को लेकर सकारात्मक तो कुछ लोग नकारात्मक कमेंट्स भी कर रहे हैं.
अवैध कब्ज़ा करके बनाया मकान- दावा
लोग ऐसे भी दावा कर रहे हैं कि इसे सड़क पर अवैध कब्जा करके बनाया गया है. इस बारे में घर के मालिक और मस्जिद के कर्मचारी मोहम्मद इंसाफ ने बताया कि यह मकान और रास्ता निजी जमीन पर बना हुआ है. इस मकान का जब निर्माण हो रहा था, तब उस समय किसी ने कोई शिकायत या एतराज दर्ज नहीं करवाया. उन्होंने अपनी निजी जमीन पर ही यह मकान बनवाया है, यह किसी प्रकार से भी अवैध निर्माण नहीं है. मस्जिद के पास ही उसका खेत और घर भी बना हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!