नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पार्टी ने बृहस्पतिवार को अपनी राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक बुलाई थी, जिसमें चर्चा के बाद विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
दूसरी पार्टी से आए चेहरों को प्राथमिकता
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर आए नेताओं को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण में प्राथमिकता दी है. 11 में से 6 सीटों पर दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है. अनिल झा, बीबी त्यागी और ब्रह्म सिंह तंवर कुछ दिनों पहले ही बीजेपी छोड़कर AAP में शामिल हुए थे. इसके अलावा, जुबैर चौधरी, वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन कांग्रेस कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हुए थे.
किसे कहां से मिला टिकट
घोंडा और करावल नगर से विधायक टिकट के लिए नए नाम का ऐलान किया गया है. घोंडा से गौरव शर्मा और करावल नगर से मनोज त्यागी को मैदान में उतरा है. गौरव शर्मा नया नाम है, जबकि मनोज त्यागी आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद रह चुके हैं. सरिता सिंह, दीपक सिंघला और राम सिंह को पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है.
दिल्ली चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए आज आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी के नेतृत्व में PAC की मीटिंग में इन 11 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं।@AapKaGopalRai pic.twitter.com/8FzxzbkPAs
— AAP (@AamAadmiParty) November 21, 2024
पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवार घोषित
- छतरपुर- ब्रह्मा सिंह तंवर
- किराड़ी- अनिल झा
- विश्वास नगर- दीपक सिंघला
- रोहतास नगर- सरिता सिंह
- लक्ष्मी नगर- बीबी त्यागी
- बदरपुर- राम सिंह नेता
- सीलमपुर- जुबैर चौधरी
- सीमापुरी- वीर सिंह धींगान
- घोंडा- गौरव शर्मा
- करावल- नगर मनोज त्यागी
- मटियाला- सुमेश शौकीन