दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पार्टी ने बृहस्पतिवार को अपनी राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक बुलाई थी, जिसमें चर्चा के बाद विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.

aap

दूसरी पार्टी से आए चेहरों को प्राथमिकता

आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर आए नेताओं को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण में प्राथमिकता दी है. 11 में से 6 सीटों पर दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है. अनिल झा, बीबी त्यागी और ब्रह्म सिंह तंवर कुछ दिनों पहले ही बीजेपी छोड़कर AAP में शामिल हुए थे. इसके अलावा, जुबैर चौधरी, वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन कांग्रेस कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

किसे कहां से मिला टिकट

घोंडा और करावल नगर से विधायक टिकट के लिए नए नाम का ऐलान किया गया है. घोंडा से गौरव शर्मा और करावल नगर से मनोज त्यागी को मैदान में उतरा है. गौरव शर्मा नया नाम है, जबकि मनोज त्यागी आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद रह चुके हैं. सरिता सिंह, दीपक सिंघला और राम सिंह को पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है.

पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवार घोषित

  • छतरपुर- ब्रह्मा सिंह तंवर
  • किराड़ी- अनिल झा
  • विश्वास नगर- दीपक सिंघला
  • रोहतास नगर- सरिता सिंह
  • लक्ष्मी नगर- बीबी त्यागी
  • बदरपुर- राम सिंह नेता
  • सीलमपुर- जुबैर चौधरी
  • सीमापुरी- वीर सिंह धींगान
  • घोंडा- गौरव शर्मा
  • करावल- नगर मनोज त्यागी
  • मटियाला- सुमेश शौकीन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit