नूंह | उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 68वें नेशनल स्कूल रैसलिंग कंपटीशन में हरियाणा के मेवात की पहलवान बेटी आलिया खान (Alia Khan) ने स्वर्ण हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया. बुधवार को गांव लौटने पर ग्रामीणों ने पलकें बिछा कर अपनी पहलवान बेटी का जोरदार स्वागत किया.
UP की पहलवान को दी पटखनी
इस अवसर पर गांव जाफराबाद में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया, जिसमें आलिया ने बताया कि उन्होंने एशियाई स्पोर्ट्स एकेडमी हिसार उमरा की ओर से अंडर- 14 की 46 किलोग्राम भार वर्ग कुर्ती स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की पहलवान को पछाड़कर स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने कहा की पहलवानी की प्रेरणा उन्हें उनके पिता शौकत द्वारा मिली.
9 साल से शुरू किया कुश्ती का सफर
9 साल की उम्र से उन्होंने महावीर फोगाट की अकादमी में रहकर कुश्ती के गुरु सीखे. वर्तमान में वह हिसार के एशियाई स्पोर्ट अकादमी में ट्रेनिंग ले रही हैं. आलिया के पिता शौकत भी एक पहलवान रहे हैं और उनका भाई भी एक अच्छा एथलीट रहा है. तावडू क्षेत्र के युवा एथलीट जुनैद खान ने आलिया की कामयाबी पर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद में मेवात क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सरकार को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!