कुरुक्षेत्र | हर साल की तरह अबकी बार भी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव (International Gita Mahotsav) का आयोजन होगा, जिसके लिए प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए जिला प्रशासन और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड ने कमर कस ली है. बता दें कि हर साल भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लाखों पर्यटक यहाँ आते हैं.
राज्यपाल करेंगे सरस मेले का शुभारंभ
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सीओ पंकज सेतिया ने बताया 28 नवंबर से कुरुक्षेत्र में इस कार्यक्रम का आगाज होगा, जिसमें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सरस मेले का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद, 5 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का श्री गणेश करेंगे.
PM मोदी को भेजा गया निमंत्रण
इस कार्यक्रम में दूसरे राज्यों से सैकड़ो की संख्या में कलाकार पहुँच कर अपने- अपने राज्य की संस्कृति से पर्यटकों को रूबरू करवाएंगे. अबकी बार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में तंजानिया पार्टनर देश और उड़ीसा पार्टनर राज्य होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से निमंत्रण भेजा गया है. PMO द्वारा इस उत्सव में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री का समय दिया जाने के बाद वह यहाँ आएंगे. फिलहाल, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के पास इसका आधिकारिक तौर पर शेड्यूल नहीं पहुंचा है.
हर रोज होगा कार्यक्रमों का आयोजन
यहाँ हर रोज शाम को पुरुषोत्तमपुरा बाग में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं, 9 दिसंबर को एक विशाल संत सम्मेलन भी यहीं आयोजित होगा. इसमें देश के उच्च कोटि के संत महात्मा भाग लेंगे. अबकी बार 9 दिसंबर को देश के सभी प्रमुख मंदिरों, चारों धामों, 12 ज्योतिर्लिंगों, शक्तिपीठों और अनेक धार्मिक स्थलों के मुख्य सेवा अधिकारी एक ही मंच पर संत सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. उसके बाद, 10 दिसंबर को आयोजित होने वाली विचार गोष्ठी में भी यह शिरकत करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!