ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

चंडीगढ़ | हरियाणा में एक और जहां ठंड धीरे- धीरे अपने पैर पसारना शुरू कर चुकी है, तो वहीं दूसरी तरफ धुंध और कोहरे के चलते आम जीवन भी प्रभावित हो रहा है. आलम यह है कि सुबह और शाम प्रदेश भर के सभी जिले कोहरे की चादर में ढक जाते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि इस महीने के आखिरी तक अभी और कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.

Winter Cold Sardi

आज ऐसा रहेगा मौसम

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज हरियाणा में दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इस दौरान 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के भी आसार बताए गए हैं. हालांकि, दिन भर मौसम साफ रहने और दिन में धूप खिलने के भी आसार बने हुए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज से एक नया पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. पहाड़ों पर आज से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ों पर हल्की बरसात और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं, इस कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ेगी और आज से हवा की स्थिति में भी बदलाव देखने को मिलेगा. आज हरियाणा के चार जिलों कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

प्रदूषण के स्तर में हुई गिरावट

तापमान के गिरावट के साथ ही प्रदेश भर में प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट देखने को मिली है. बीते कुछ दिनों से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी होने के चलते प्रदेश भर के स्कूलों को 23 नवंबर तक बंद कर दिया गया. वहीं, गुरुग्राम में कंपनी द्वारा कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के आदेश दिए गए. बीते 2 दिनों से दिन में अच्छी धूप निकलने से लोगों को ठंड से भी राहत मिल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit