Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

चंडीगढ़, Weather Update | आमतौर पर अक्टूबर का महीना शुरू होते हल्की ठंड महसूस की जाती है. नवंबर का महीना तो ऐसा होता है, जब ठंड अपने पूरे शबाब पर होती है, लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं हुआ. अक्टूबर का महीना और नवंबर के शुरुआती दिन बीत जाने के बाद भी ठंड का एहसास नहीं हो पाया. अब जबकि नवंबर का महीना अपने अंतिम दिनों में है, तो तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

Sardi Cold Weather 1

आज से बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर दिन और रात के तापमान पर देखा जाएगा. रात से पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और बरसात के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

विभाग द्वारा प्रदेश के 4 जिलों कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. यहाँ 2 दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण आज रात से हवा की स्थिति भी बदलने के अनुमान हैं.

8 जिलों का AQI पहुंचा 400 पार

विभाग द्वारा जारी किया गए आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान हिसार में 8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, दूसरी तरफ प्रदूषण के चलते लगातार प्रदेश की आबो- हवा बिगड़ती जा रही है. प्रदेश के 8 जिलों सोनीपत, फतेहाबाद, जींद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में एक यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया. बहादुरगढ़, रोहतक, भिवानी और धारूहेड़ा में भी प्रदूषण के चलते बुरे हालात बने हुए हैं. चरखी दादरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 पर पहुंच गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit