चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार अब कुंवारे लड़के लड़कियों के रिश्ते कराने का जिम्मा उठा रही है. हरियाणा सरकार ने इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी चालू किया है. आपको बता दें हरियाणा सरकार के द्वारा ‘मिलन’ नामक पोर्टल की शुरुआत की गई है जिसमें कुंवारे लड़के अपनी मनपसंद वधु को ऑनलाइन ढूंढ पाएंगे. आपको बता दें 2014 के विधानसभा चुनाव में एक चुनावी जनसभा के द्वारा भाजपा के एक नेता ने हरियाणा के कुंवारे लड़के युवाओं के लिए यूपी और बिहार से दुल्हन लाने की बात कही थी. उनका यह बयान काफी दिन तक लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना रहा. कुंवारे लड़कों के मन में शादी के लिए एक आस जग गई थी लेकिन, कुछ समय बाद जब इस इसका संज्ञान नहीं लिया गया तो उनका यह सपना चकनाचूर हो गया.
अब दोबारा से हरियाणा सरकार कुंवारे लडके व ल़डकियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. अब कुंवारे व्यक्ति अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर मिलन योजना के तहत अपना अपनी मनपसंद पुत्र, मनपसंद वर या वधू की तलाश कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें अब तक प्रदेश में 286 युवाओं ने इस प्लेटफार्म पर अपना नाम दर्ज करवाया है. इनमें से 259 आवेदकों की प्रोफाइल एक्टिव है जबकि पंजीकरण कराने वाले 27 लोगों ने पूरी जानकारी अभी तक नहीं दी है. इन आवेदकों में 271 युवक और 15 युवतिया है.
इन कागजात की आवश्यकता होगी
यदि आप भी हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए मिलन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
- आपको अपना एक फोटो अपलोड करना होगा जो कि आपकी प्रोफाइल पर दिखाया जाएगा.
- इच्छुक लड़के लड़कियों को 5MB की एक वीडियो बनाकर अपलोड करनी होगी. इस वीडियो में वह उनकी सारी जानकारी को बताएंगे.
- इसके साथ, उन्हें पोर्टल पर ऑनलाइन अपने जन्म तिथि, जन्म का समय, रंग कद ,व्यवसाय, शैक्षणिक योग्यता, सालाना कमाई आदि जानकारी भरनी होगी.
- इसके बाद आवेदक का पंजीकरण होगा और एक आईडी दे दी जाएगी.
- आवेदन के लिए ल़डकियों की उम्र 18 साल और लड़कों की उम्र 21 साल होनी अनिवार्य है.