ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. बुध ग्रह (Budh Rashi Parivartan) को व्यापार के दाता के नाम से जाना जाता है. ग्रहों के राजकुमार बुध हर महीने राशि परिवर्तन करने के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही, नवंबर और दिसंबर महीने में भी बुध की स्थिति में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. ऐसे में कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है, तो कुछ राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ जाएगी.
29 नवंबर को बुध करेंगे चाल में बदलाव
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, 29 नवंबर 2024 को शाम 6:16 मिनट पर बुध वृश्चिक राशि में अस्त होने जा रहे है और 13 दिन तक इसी अवस्था में रहेंगे. इसके बाद, 12 तारीख को उदय हो जाएंगे. बुध की वक्री अवस्था में अस्त होने की वजह से कुछ राशि के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा, ऐसे में उन्हें आने वाले कुछ दिन थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है.
कुछ दिन संभल कर रहे इन 3 राशियों के जातक
मेष राशि: बुध इस राशि के आठवें भाव में अस्त होने जा रहे हैं, ऐसे में आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. छात्रों की पढ़ाई को लेकर भी परेशानियां खड़ी हो सकती है, नौकरी और बिजनेस में समस्या आ सकती है. ऐसे में आपको आने वाले दिन थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है.
वृषभ राशि: बुध के वक्री होने की वजह से इस राशि के जातकों को आने वाले कुछ दिन थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है. इस दौरान शारीरिक- मानसिक के साथ- साथ पारिवारिक समस्याओं का भी आपको सामना करना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में किसी बात को लेकर पति- पत्नी के बीच बहस हो सकती है, अहंकार से भर रह सकते हैं.
सिंह राशि: बुध का अस्त होना इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. बुध इस राशि के चौथे भाव में अस्त होने वाले हैं, ऐसे में आपको धन से जुड़े हुए फैसला काफी सोच- समझकर लेने होंगे, नहीं तो हानि का सामना करना पड़ सकता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!