Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

ज्योतिष, Mangal Guru Yuti | जल्द ही नए साल की शुरुआत हो जाएगी. ज्योतिष के हिसाब से साल 2025 काफी खास होने वाला है. इस दौरान कई बड़े ग्रहों की चाल में हलचल दिखाई देगी, जिसका प्रभाव देश- दुनिया के साथ- साथ सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देगा. सबसे पहले देवताओं के गुरु बृहस्पति की बात की जाए, तो वह वक्री अवस्था में वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे. ऐसे में कुछ राशि के जातकों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. वहीं, दूसरी ओर ग्रहों के सेनापति के नाम से जाने जाने वाले मंगल भी वक्री अवस्था में रहेंगे.

Astrologer

नए साल के मौके पर होगी गुरु और मंगल की युति

देवताओं के गुरु के नाम से जाने जाने वाले बृहस्पति 9 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:33 मिनट पर वृषभ राशि में उल्टी चाल चलने लगे थे, जो 4 फरवरी 2025 तक वह इसी अवस्था में रहेंगे. मंगल की बात करें, तो 7 दिसंबर को कर्क राशि में वक्री हो जाएंगे और 24 फरवरी 2025 को सीधी चाल चलने लगेंगे. ऐसे में गुरु और मंगल जैसे पावरफुल ग्रहों की युति से कुछ राशि के जातकों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

मेष राशि: गुरु दूसरे और मंगल चौथे भाव में वक्री होंगे, ऐसे में इस राशि के जातकों की सुख- सुविधाओं और खुशियों में कमी देखने को मिल सकती है. घर- परिवार संबंधित भी कई परेशानियां आ सकती है. इस दौरान आपको मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में आने वाले कुछ दिन थोड़ा संभल कर रहनें की आवश्यकता है.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

सिंह राशि: इस राशि में गुरु दसवें और मंगलवार में 12वें में उल्टी चाल चलने वाले हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. जीवन में कई कठिनाइयां आ सकती है. ऐसे में नौकरी पर भी आप ज्यादा दबाव महसूस करेंगे, बिजनेस में हानि होने का योग दिखाई दे रहा है.

वृषभ राशि: इस राशि के लग्न भाव में दूसरे और तीसरे भाव में मंगल वक्री होंगे. ऐसे में नए साल के मौके पर आपको थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है, नौकरी में भी ट्रांसफर मिल सकता है. बिजनेस में भी आपको थोड़ा रणनीति के अनुसार ही आगे बढ़ना है, नहीं तो आपको आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit