गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की तरफ से स्नातक कोर्सों की परीक्षा डेटशीट जारी हो चुकी है. स्नातक कोर्सेज की परीक्षा 29 नवंबर से शुरू होने जा रही है. इसका आयोजन सुबह और शाम की शिफ्ट में किया जाएगा, जो कि 29 नवंबर से 24 दिसंबर तक चलेंगी.

EXAM CENTER

इस प्रकार रहेगा परीक्षा का समय

जिन स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षाएं होंगी उनमें बीए, बीए ऑनर्स, बीएससी, बीएससी ऑनर्स, बीएससी स्पोर्ट्स, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीबीए, बीसीए, बीए- बीएड सहित आदि शामिल हैं. इन कोर्सों में तीसरे और पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा ली जा रही है. सुबह की परीक्षा का समय सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक और शाम की शिफ्ट का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

23 नवंबर से डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से एडमिड कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने परीक्षा केंद्रों की लिस्ट भी जारी कर दी है. जिले के द्रोणाचार्य कॉलेज, सेक्टर- 14 स्थित राजकीय कॉलेज, सेक्टर- 9 स्थित राजकीय कॉलेज, सियासते, रिठौज स्थित राजकीय कॉलेज सहित 25 अन्य केंद्रों को सूची में शामिल किया गया है. फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से 23 नवंबर से ई- एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit