जींद | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि दिल्ली- भटिंडा रेलवे लाइन (Indian Railways) पर 24 नवंबर यानि कल 4 घंटे तक ट्रेनों के आवागमन पर रोक रहेगी. यहां निर्माणाधीन अंडरपास की सेफ्टी फिटिंग हटाने का प्लान है, जिसके चलते इस रूट पर 114 नंबर फाटक पर ब्लॉक लिया गया है. यह ब्लॉक सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक रहेगा.
4 ट्रेनें रहेगी रद्द
मिली जानकारी के अनुसार, यह ब्लॉक ट्रेन नंबर 12482, श्रीगंगानगर इंटरसिटी और ट्रेन नंबर 04991, कुरुक्षेत्र- जींद पैसेंजर ट्रेन के जींद आने के बाद लिया जाएगा. इसके बाद, ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी. इसके बाद 4 ट्रेनें रद्द रहेगी. जिनमें ट्रेन नंबर 04453, दिल्ली- जींद शामिल हैं. यह ट्रेन सुबह 09.40 बजे दिल्ली से रवाना होकर 03.10 बजे जींद पहुंचती है.
ट्रेन नंबर 04456, जींद-नई दिल्ली पैसेंजर ट्रेन जो ढाई बजे जींद से रवाना होकर शाम 6 बजे नई दिल्ली पहुंचती है. इसके अलावा, ट्रेन नंबर 04987/ 88, नई दिल्ली- जींद- नई दिल्ली पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द रहेगी.
देरी से संचालित होगी ये ट्रेनें
- 24 नवंबर को हिसार से जींद आने वाली ट्रेन नंबर 04084, अपने शुरुआती स्टेशन से दो घंटे की देरी से संचालित होगी.
- ट्रेन नंबर 12481, श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस शकूरबस्ती जंक्शन से 50 मिनट की देरी से रवाना होगी.
- रोहतक से जींद आने वाली ट्रेन नंबर 04971, ट्रेन को भी दो घंटे की देरी से संचालित किया जाएगा.
- ट्रेन नंबर 04456, पैसेंजर ट्रेन के रद्द होने के चलते ट्रेन नंबर 04457 को दिल्ली से जींद के लिए चलाया जाएगा. यह ट्रेन रात 18. 40 मिनट पर रवाना होकर 21. 50 मिनट पर जींद जंक्शन पहुंचेगी.