HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) को शुरू किया गया है, जिसके तहत कच्ची भर्तियां की जाती हैं. वर्तमान में लगभग 1 लाख युवा HKRN के तहत काम कर रहे हैं. HKRN के तहत, समय- समय पर भर्तियां निकाली जाती हैं. हाल ही में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) ने सरकारी विभागों में 103 श्रेणियों में रिक्त पदों पर कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

Haryana Kausal Rojgar Nigam HKRN

24 नवंबर तक किया जा सकता है आवेदन

इच्छुक युवा इन पदों के लिए 21 नवंबर तक आवेदन कर सकते थे, जिसे अब आवेदन की समय सीमा तीन दिन तक बढ़ा दी गई है. यानि कि अब जो भी युवा विभिन्न कारणों से 21 नवंबर तक आवेदन नहीं कर पाए, वह पोर्टल पर 24 नवंबर तक आवेदन कर सकते है. ऐसे में जिन युवाओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके पास आवेदन करने का आज अंतिम मौका है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

इन पदों के लिए निकल गई है भर्तियां

जिन पदों के लिए अनुबंध आधार पर भर्तियां निकाली गई हैं, उनमें प्राथमिक शिक्षक, स्नातकोत्तर शिक्षक पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) से लेकर कला सहायक शिक्षक, पीटीआइ, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल, जूनियर इंजीनियर सिविल, ड्राफ्ट्समैन सिविल, जूनियर प्रोग्रामर, लीगल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, अकाउंटेंट, सहायक लाइनमैन, लीगल असिस्टेंट, योग प्रशिक्षक, रेडियोग्राफर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, महाप्रबंधकों के लिए निजी सहायक, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, नर्सिंग आफिसर, सुपरवाइजर आइटी और टेक्निकल एसोसिएट सहित अन्य पद शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit