नई दिल्ली | श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जानकारी निकल कर सामने आई है कि यदि किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बेहद ही कमजोर है. वह जैसे- तैसे करके कटरा पहुंच जाता है, तो श्राइन बोर्ड द्वारा यहां दर्शन, रहने और खाने की पूरी व्यवस्था का निःशुल्क प्रावधान किया गया है.
निःशुल्क रहेगा रजिस्ट्रेशन
श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि ऐसे भक्तों को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बैठे कर्मचारी को सिर्फ अपनी समस्या बतानी होगी. उसका रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क रहेगा. श्राइन बोर्ड की ओर से उसे भोजनालय में बिल्कुल मुफ्त में भोजन और चाय- पानी आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इतना ही नहीं, उसे भवन पर रात्रि ठहराव के लिए निःशुल्क बिस्तर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि यदि वह दिव्यांग हैं, तो उसे निःशुल्क बैटरी कार की सुविधा दी जाएगी. अंशुल गर्ग ने बताया कि नवरात्रों के दौरान दिव्यांगों को कटरा से घोड़े की सुविधा भी निःशुल्क दी जाती हैं. साथ ही, एक सहायक भी मान्य रहता है. वरिष्ठ नागरिकों को सभी सुविधाओं में प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन इसके लिए उन्हें फीस का भुगतान करना होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!