सोनीपत | हरियाणा की युवा पीढ़ी अपनी प्रतिभा की बदौलत नित नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. कुछ ऐसा ही कारनामा सोनीपत जिले के गांव थाना कलां निवासी मुकुल दहिया ने किया है, जिन्होंने मुंबई समुद्र में एलिफेंटा टापू से गेटवे ऑफ इंडिया तक 3 घंटा 36 मिनट में 12 किलोमीटर तैराकी कर ट्राफी पर कब्जा जमाया.
बेटे पर गर्व
मुकुल दहिया के पिता पूर्व सरपंच बलराम दहिया ने बताया कि बेटे की कामयाबी पर गर्व महसूस हो रहा है. उन्हें तैरने से डर लगता है, जबकि उनका बेटा समुद्र में तैराकी कर रहा है. उन्होंने बताया कि मुकुल का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया है. परिजनों सहित सभी ग्रामीण उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं.
समुद्र में तैराकी के लिए पहले रजिस्ट्रेशन
ट्राफी पर कब्जा जमाने के बाद मुकुल ने बताया कि इससे पहले दिल्ली में आयोजित हुई स्वीमिंग प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर तैराकी में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. उनकी समुद्र में तैराकी करने की इच्छा थी और इसके लिए उन्होंने एल्फेंटा से गेटवे ऑफ इंडिया तक 12 किलोमीटर की तैराकी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. उन्होंने इस दूरी को सफलतापूर्वक तय किया है.
सरकार की ओर से पूरी व्यवस्था
मुकुल दहिया ने बताया कि स्विमिंग पुल और समुद्र की तैराकी में बहुत ज्यादा अंतर होता है. समुद्र में लहरों के चलते तैराकी करना बहुत मुश्किल रहता है. उन्हें समुद्र में तैराकी से मिली सफलता पर बहुत खुशी हो रही है और वे आगे देश के लिए स्विमिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जीत हासिल करते हुए भारत का नाम रोशन करना चाहते हैं.
समुद्र में तैराकी के समय सरकार की ओर से नैवी अधिकारियों को सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात किया जाता है. किसी भी तरह की मुसीबत से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए जाते हैं. 6 अधिकारी इस स्विमिंग इवेंट की निगरानी कर रहे थे. वहीं, साथ ही हर तरह की मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!