हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 3 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

गुरुग्राम | हरियाणा में प्रदुषण से बिगड़ते हालातों के बीच सूबे की नायब सैनी सरकार ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने का आदेश जारी किया था. इसके तहत, सरकार ने सभी डिप्टी कमिश्नरों को सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 12वीं तक छुट्टी करने के अधिकार दिए थे.

Holiday 1

राज्य सरकार के आदेश के बाद 10 जिलों में 12वीं कक्षा तक स्कूलों को 24 नवंबर तक बंद कर दिया गया था, जिसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, झज्जर, रोहतक, रेवाड़ी, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और सोनीपत शामिल जिले शामिल थे लेकिन अब तीन जिलों में डीसी ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश जारी किया है.

यह भी पढ़े -  मुंबई के समुद्र में हरियाणा के छोरे ने दिखाया दमखम, 12 किलोमीटर तैराकी कर रचा इतिहास

Haryana E Khabar WhatsApp Group Join

3 जिलों में बढ़ाई गई छुट्टियां

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में जिला उपायुक्तों ने कक्षा बारहवीं तक के स्कूल 25 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. इस आदेश में लिखा गया है कि दोनों जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) की स्थिति अभी भी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है इसलिए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit