हरियाणा में सफाईकर्मियों की हुई बल्ले- बल्ले, CM ने वेतन बढ़ोतरी का दिया तोहफा

जींद | हरियाणा के सीएम नायब सैनी (Nayab Singh Saini) रविवार को जींद पहुंचे, जहां उन्होंने एकलव्य स्टेडियम में आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिढ्ढा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी व अरविंद शर्मा समेत पार्टी के कई अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहें. इस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया.

Nayab Singh Saini

सफाईकर्मियों को वेतन बढ़ोतरी का तोहफा

महर्षि बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे, उससे बाहर नही जाएंगे. सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हमारी सरकार ने हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है.

यह भी पढ़े -  3 करोड़ से फुली ऑटोमैटिक बनेगा हरियाणा का ये वीटा मिल्क प्लांट, उत्पादों की क्वालिटी में होगा जबरदस्त सुधार

सीएम नायब सैनी ने कहा कि सफाई कर्मियों का वेतन 16 हजार से बढ़ाकर 27 हजार करने का संकल्प हमारी सरकार ने लिया है. इसके साथ ही, ये भी निर्णय लिया गया है कि सफाईकर्मियों की ड्यूटी पर मृत्यु होने पर 5 लाख और सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर 10 लाख बीमे का प्रावधान किया है. पांच हजार से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के जींद में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि समारोह, CM सैनी ने दी बड़ी सौगातें

इंजिनियरिंग की पढ़ाई पर छात्रवृत्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के किसी भी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को सरकार छात्रवृत्ति देगी. हमारी सरकार हर गरीब के उत्थान के लिए काम कर रही है. बीपीएल परिवारों को 500 रुपये का गैस सिलेंडर मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने नरवाना में वाल्मीकि भवन के लिए 51 लाख रुपये देने की भी घोषणा की. साथ ही हिसार में छात्रावास के लिए काम करने की बात कही.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहीद सैनिक की बेटी की शादी में CRPF जवानों ने किया कन्यादान, पेश की अनोखी मिसाल

आरक्षण का लाभ

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी भी आरक्षण के लाभ से वंचित रह गए थे. बीजेपी ने उन्हें ये लाभ देकर उनको समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना की राशि बढ़ाने का काम सरकार करेगी. अब 5 लाख की बजाए 10 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit