नई दिल्ली | अगर आपका भी खाता कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO में हैं, तो आज की खबर आपके लिए अहम होने वाली है. सरकार द्वारा प्रोविडेंट फंड से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है, जिसके बाद क्लेम प्रोसेस, क्लेम ट्रेक करना और खाता बुक चेक करने के नियमों को आसान किया गया है. इन नियमों के बाद खाता धारकों को काफी ज्यादा सुविधा मिलने वाली है.
केंद्रीय बजट 2024- 25 में हो चुकी है घोषणा
केंद्र सरकार द्वारा आधार पेमेंट ब्रिज और हंड्रेड परसेंट बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन को लागू करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद नियोक्ता और कर्मचारियों को रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलना तय माना जा रहा है. हालांकि, इसकी घोषणा केंद्रीय बजट 2024- 25 में कर दी गई थी. जो कर्मचारी इन नियमों का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें 30 नवंबर 2024 से पहले कुछ जरूरी कामों को करना होगा.
पुराने कर्मचारियों को भी आधार बेस्ड ओटीपी प्रक्रिया के जरिए अपने UAN को एक्टिवेट करना होगा, जिसके बाद ही वह ईपीएफओ से संबंधित सभी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे. ऐसा करने के बाद आप निम्न सुविधाओं का आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे.
सुविधाएं
- अपने खाते को मैनेज करना
- खाता बुक को देखना या डाउनलोड करना
- दावा सबमिट करना
- व्यक्तिगत जानकारी को अपडेट करना
- दावे को ट्रैक करना
ऐसे करें UAN को एक्टिवेट
- सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ एक्टिव UAN के विकल्प पर क्लिक करें.
- उसके बाद, अपना यूएएन नंबर, आधार नंबर और अन्य जानकारी को दर्ज करें.
- अपने आधार बेस्ड ओटीपी को वेरीफाई करें.
- UAN के एक्टिव होने का मैसेज आपके फोन नंबर पर आ जाएगा.