जींद | हरियाणा के जींद जिले में स्थित एकलव्य स्टेडियम में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि जी को नमन करते हुए कहा कि यहाँ पहुंच कर वह अभिभूत महसूस कर रहे हैं.
सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सरकारी नौकरियों में आरक्षित 20% कोटे से 10% कोटा अनुसूचित जातियों की उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया गया है. सरकारी कर्मचारियों के वेतन को 16 हजार से बढ़ाकर 26- 27,000 रुपए तक किया जाएगा. यदि कोई सफाई कर्मचारी ड्यूटी के दौरान गुजर जाता है, तो उसे 5 लाख रूपए दिए जाएंगे और यदि सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होती है तो 10 लाख रुपए का बीमा करने का प्रावधान किया गया है.
CM ने की ये घोषणा
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों को देश के किसी भी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति देने का काम किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नरवाना में महर्षि वाल्मीकि भवन के लिए 51 लाख रुपए देने और हिसार में छात्रावास बनाने की मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं, दूसरी तरफ बीपीएल परिवारों को मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत दी जाने वाली 71,000 रूपए की कन्यादान राशि को भी बढ़ाने का काम किया जाएगा.
जीत की देवी मां जयंती देवी की पावन धरा जींद में आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह में भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित DSC समाज के प्रबुद्धजनों और हरियाणा के मेरे परिवारजनों को हाथ जोड़ कर राम-राम की।
महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिवस पर हमें… pic.twitter.com/9wfB5EB81a
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) November 24, 2024
सरकार की गिनवाई उपलब्धियां
भारतीय जनता पार्टी सरकार के कार्यकाल में हुई अनेक उपलब्धियां को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के 48 लाख BPL परिवारों को मुफ्त अनाज, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 13 लाख रसोई गैस कनेक्शन, ₹500 में गैस सिलेंडर, बीपीएल परिवारों को 1000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, आयुष्मान भारत चिरायु योजना की शुरुआत की गई है. इन योजनाओं से गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को सीधा फायदा मिल रहा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!