नई दिल्ली, New Rules | जैसे- जैसे इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे ही उनसे जुड़े हुए कई प्रकार के क्राइम भी बढ़ रहे हैं. स्मार्टफोन ने हमारे कई कामों को आसान कर दिया है. इसके विपरीत, कई सारी परेशानियां भी बढ़ा दी है. स्मार्टफोन की वजह से स्कैमर्स और साइबर क्रिमिनल्स को लोगों को ठगने का आसान सा तरीका भी मिल गया है.
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से अब लोगों को ठगी और ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए कुछ सख्त कदम उठाए गए हैं. आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
1 दिसंबर से बदल जाएंगे ये नियम
महीने की शुरुआत पर कुछ जरूरी नियमों में बदलाव किया जाता है, ऐसा ही कुछ TRAI की तरफ से भी लागू किया जा सकता है. ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए हाल ही में TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को ट्रेसबिलिटी लागू करने के निर्देश दिए थे, यह एक बड़ा फैसला बताया जा रहा था. इस दौरान कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से जुड़े हुए ट्रेसबिलिटी नियम को भी लागू करने के निर्देश जारी किए गए थे.
OTP के लिए करना पड़ सकता है इंतजार
अगर Jio, Airtel, VI और BSNL ट्रेसबिलिटी नियम को लागू किया जाता है, तो इसमें ओटीपी मैसेज आने में थोड़ा समय लग सकता है. ऐसे में अगर आप बैंक या फिर रिजर्वेशन जैसा कोई काम करवाते हैं, तो आपको ओटीपी के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
TRAI की तरफ से ऐसा कदम इसलिए उठाया गया है, क्योंकि कई बार ओटीपी मैसेज के जरिए स्कैमर्स लोगों के डिवाइस का एक्सेस का लेते हैं और इससे उन्हें भारी नुकसान हो जाता है. अब ट्राई की तरफ से सभी टेलीकॉम कंपनियों को इसे सख्ती से लागू करने का ऐलान कर दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!