बिजनेस डेस्क, Enviro Infra Engineering IPO GMP | आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसके IPO के ओपन होने का इन्वेस्टर पिछले काफी दिन से इंतजार कर रहे थे. एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियरिंग आईपीओ (Enviro Infra Engineering IPO) में सब्सक्रिप्शन के पहले दिन भी इन्वेस्टर्स की काफी रुचि दिखाई दी थी. पहले ही दिन इस कंपनी के IPO को ऑफर किए गए शेयरों की तुलना में 2.09 गुणा बोलिया प्राप्त हुई. लगातार इन्वेस्टर्स इस कंपनी के आईपीओ को काफी पसंद कर रहे है.
मिला निवेशकों का शानदार रिस्पांस
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के डाटा के अनुसार, एन्वायरो इंफ्रा आईपीओ पहले ही दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है. आईपीओ को कुल 6 करोड़ 38 लाख 69,269 शेयर के लिए बोली मिली. 21 नवंबर को यह आईपीओ निवेशको के लिए ओपन हुआ था, कंपनी की तरफ से इस आईपीओ के जरिए 572.46 करोड़ फ्रेश इश्यू फॉर सेल के तहत 52.68 लाख शेयर जारी किए गए हैं.
आईपीओ का प्राइस बैंड 140 रुपए से 148 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक इस आईपीओ में 27 नवंबर तक निवेश कर सकते हैं यानी कि आपके पास में 2 दिन का ही समय बचा हुआ है.
29 नवंबर को होगी शेयरों की लिस्टिंग
कंपनी की तरफ से इस आईपीओ में अपने कर्मचारियों को 13 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है. आईपीओ एलॉटमेंट की तारीख 27 नवंबर निर्धारित की गई है, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की तरफ से 29 नवंबर को शेयरों की लिस्टिंग कर दी जाएगी. शेयर की लिस्टिंग किस प्रकार की जाएगी, इसके संकेत ग्रे मार्केट से मिलते हैं.
अगर एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियरिंग आईपीओ के बारे में बातचीत की जाए, तो यह ग्रे मार्केट में प्रीमियम के साथ लिस्टेड होने के संकेत मिल रहे हैं. कल यह शेयर 47 रुपए प्रीमियम को दर्शा रहा था. इसका मतलब है कि 148 रुपए के प्रति शेयर 195 रुपए के प्रति शेयर पर लिस्टेड हो सकते है.
Note: जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें तो एक बार बाजार की जानकारी की सलाह अवश्य ले लीजिए, शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है. ऐसे में आपको सोच- समझकर ही निवेश करना चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!