प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत कर्मचारियों की होने वाली है चांदी, 10500 तक मिलेगी मंथली पेंशन

नई दिल्ली | प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. केंद्र सरकार (Central Govt) ने निर्देश दिए हैं कि नए साल से पहले ही निजी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की पेंशन में बढ़ोतरी होने वाली है. हाल ही में मोदी सरकार ने UPS सिस्टम लागू किया था, लेकिन इसका लाभ सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को मिलता दिख रहा था. इसके बाद, प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों में निराशा का माहौल बना हुआ था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

Karamchari

निजी कर्मचारियों की होगी मौज

जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि केंद्र सरकार बहुत जल्द EPFO में बेसिक वेतन की बढ़ोतरी पर मुहर लगाने वाली है, जिससे निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को भी रिटायरमेंट के बाद हर महीने 10,500 रूपए पेंशन मिलेगी.

वेतन की सीमा बढ़ाने की मांग

श्रम मंत्रालय ने हाल ही में वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव बनाकर भेजा है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि कर्मचारियों की पेंशन की गणना साल,2014 से जो 10,500 से की जा रही है, उसको बढाकर अब 21,000 रूपए किया जाना चाहिए. उम्मीद जताई जा रही है कि इसपर बहुत जल्द अमल होना है. यदि ऐसा होता है तो प्रतिमाह कर्मचारियों की सैलरी में मोटा इजाफा हो जा जाएगा. यानि निजी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को भी अच्छी- खासी पेंशन मिलेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

भविष्य के लिए होगा बेहतर

यानि आपको हर महीने जो वेतन मिलता है, उसमें से ज्यादा रकम EPFO में चली जाएगी तो आपको प्रत्येक महीने मिलने वाली सैलरी कम हो जाएगी, लेकिन ये आपके आने वाले भविष्य के लिए सही होगा. सरकार की तरफ से वेतन की सीमा को 15 हजार रूपए की जगह पर अगर 21 हजार रूपए कर दिया जाता है, तो आपको हर महीने 2,550 रूपए अधिक पेंशन का लाभ मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit