अब नए बदलाव के साथ अपग्रेड होगा आपका पैन कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

नई दिल्ली | सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बैठक में 1,435 करोड़ रुपये की PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है. इसका मकसद परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल सिस्टम के लिए ‘कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर’ बनाना है.

uwPPb1599625068

QR कोड वाले होंगे नए पैन कार्ड

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पैन कार्ड हमारे जीवन का हिस्सा है. यह मध्यम वर्ग और छोटे व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण है. इसे अपग्रेड किया गया है. इसके तहत, मौजूदा पैन कार्ड के नंबर को बदले बिना कार्ड एडवांस किए जाएंगे. नए पैन कार्ड QR कोड वाले होंगे. इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इसके लिए अलग से कोई शुल्क नहीं लगेगा. नए पैन कार्ड में डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में एक शिकायत निवारण तंत्र तैयार किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  मदर डेयरी और अमूल के साम्राज्य की नींव हिलाने आ गया 'नंदिनी', 21 नवंबर से ब्रांड ने कर ली दिल्ली के बाजार में एंट्री

PAN/ TAN 1.0 इकोसिस्टम का एडवांस रूप

उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मकसद बेहतर गुणवत्ता के साथ पहुंच में आसानी और सर्विस का तेज डिलीवरी है. यह प्रोजेक्ट टैक्सपेयर्स के बेहतर डिजिटल अनुभव के लिए PAN/ TAN सर्विस के टेक्नोलॉजी- ड्रिवेन ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए टैक्सपेयर्स रजिस्ट्रेशन सर्विस की बिजनेस प्रोसेस को फिर से तैयार करने के लिए लाई गई एक ई- गवर्नेंस प्रोजेक्ट है. यह मौजूदा PAN/ TAN 1.0 इकोसिस्टम का एडवांस रूप होगा.

यह भी पढ़े -  EPFO खाता धारकों की हो गई मौज! घर बैठे मिलेगा अब इन नए नियमों का फायदा; यहाँ जानें नए रूल

क्या होता है पैन कार्ड

परमानेंट अकाउंट नंबर यानि PAN कार्ड 10 अंकों का एक ऐसा नंबर होता है जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया जाता है. ये न सिर्फ पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल होता है, बल्कि इनका उपयोग वित्तीय मामलों में भी होता है. आपको बैंक में नया अकाउंट खुलवाना हो या फिर कोई प्रॉपर्टी खरीदनी हो PAN कार्ड होना जरूरी होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit