हरियाणा की रेणु को आज मिलेगा नेशनल अवार्ड, डेयरी में 350 गोवंश; 12 देशों में देशी घी की सप्लाई

झज्जर | हरियाणा प्रदेश के लिए एक और गौरवमई खबर सामने आई है. यहां झज्जर जिले के गांव फरमाण की महिला रेणु सांगवान को 26 नवंबर यानि आज राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस अवार्ड से सम्मानित होने वाली रेणु सांगवान देश की पहली महिला होगी. यह अवार्ड नीति आयोग और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR) के सहयोग से दिया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री लल्लन यादव भी उपस्थित रहेंगे.

यह भी पढ़े -  Jhajjar Court Jobs: डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज झज्जर में आई चपरासी के पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन

Haryana Renu Gopal Ratan Award

350 गोवंश, 750 लीटर दूध उत्पादन

साल 2018 में पति कृष्ण पहलवान की मौत के बाद रेणु सांगवान ने 9 देशी गायों के साथ गोकुल फार्म श्री कृष्ण गोधाम की संस्था बनाकर गौ पालन शुरू किया. आज उनके पास गोवंश की संख्या का आंकड़ा 350 है और रोजाना उनके फार्म में करीब 750 लीटर दूध का उत्पादन होता है. उनकी गायों का दूध दिल्ली में 120 रूपए प्रति लीटर बिकता है. रेणु सांगवान को मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया पुरस्कार के लिए भी चुना गया है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: झज्जर- बहादुरगढ़ के बीच आसान होगा सफर, 14 करोड़ से बनेगी नई सड़क

इन नस्लों की गायें

रेणु सांगवान ने बताया कि गायों को खुले बाड़े में रखा जाता है और उनके ही खेतों में तैयार किया गया चारा खाने में दिया जाता है. इसके अलावा, रोजाना गायों को चराने के लिए पंचायती जमीन पर ले जाया जाता है. गायों को चारा खिलाते और बाहर निकालते समय बांसुरी की धुन सुनाई जाती है. इस समय उनके गोकुल फार्म में हरियाणवी, साहीवाल, थारपारकर, राठी और गिर नस्ल की गाय है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: झज्जर- बहादुरगढ़ के बीच आसान होगा सफर, 14 करोड़ से बनेगी नई सड़क

12 देशों में देशी घी की सप्लाई

उन्होंने बताया कि बिलौना विधि से गाय का घी तैयार किया जाता है. इसे इंग्लैंड, अमेरिका, जर्मनी, आस्ट्रेलिया और फिलीपींस सहित लगभग 12 देशों में 3,500 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता है. उनका सालाना टर्नओवर तीन से 4 करोड़ रूपए तक है. उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य गोसरंक्षण और गो पालन को बढ़ावा देना है और इसके लिए हर गांव में जागरूकता अभियान चलायें जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit