हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची खर्ची के मिलेगी सरकारी नौकरी

चंडीगढ़ | हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनी है. राज्य के जनता ने एक बार बीजेपी पर अपना भरोसा जताया है. ऐसे में सरकार का कहना है कि वह अपने हर संकल्प को पूरा करेगी और प्रदेश के विकास में पूरा योगदान देगी. हरियाणा सरकार (Haryana Govt) का संकल्प है कि वर्ष 2030 तक राज्य का हर युवा हुनरमंद हो और वित्तीय रूप से समृद्ध बन सके. इसके लिए सरकार शिक्षा के साथ- साथ युवाओं के कौशल विकास पर भी जोर दे रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार की बड़ी सौगात, ग्रुप D कर्मचारियों में दौड़ी खुशी की लहर

Job Student School College

2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य

वर्तमान सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में 2 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना पर्ची- खर्ची सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार में जाट शिक्षण संस्था के 100 वर्ष पूरा होने व चौधरी छाजू राम जी की 159वीं जयंती पर छाजू राम मैमोरियल जाट महाविद्यालय में आयोजित समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

CM ने किया 31 लाख रुपए के अनुदान का ऐलान

इस दौरान मुख्यमंत्री ने छाजू राम मैमोरियल जाट महाविद्यालय में योगा एवं इनडोर एक्टिविटी मल्टीपर्पज हॉल का उद्घाटन भी किया. CM नायब सिंह सैनी द्वारा अपने ऐच्छिक कोष से जाट शिक्षण संस्था को 31 लाख रुपए का अनुदान देने का ऐलान भी किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit