हरियाणा वन विभाग में होगी एक हजार पदों पर भर्ती, अभी से शुरू हुई तैयारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने विभाग की योजनाओं, गतिविधियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को राज्य में इको- टूरिज्म को बढ़ावा देने और राज्य में 7.75 प्रतिशत वृक्ष आवरण क्षेत्र को 10 प्रतिशत तक करने के लिए कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि विभाग में फारैस्ट गार्ड का पद एक अहम पद है, जिससे विभाग की शुरुआत होती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची खर्ची के मिलेगी सरकारी नौकरी

Exam Jobs

अभी से शुरू हुई तैयारी

वर्तमान में करीबन 1,000 फारैस्ट गार्ड के पद रिक्त है, ऐसे में इन पदों को भरने के लिए उन्होने जल्दी ही मांग पत्र सरकार को भेजने के निर्देश जारी किए. हरियाणा वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के 1,000 पद खाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए मांग पत्र भेजने के लिए पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह की तरफ से निर्देश दिए गए हैं. मांग पत्र सरकार को भेजे जाने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit