हिसार | हरियाणा के हिसार जिले (Hisar District) के उकलाना से एक धोबी की ईमानदारी सबका दिल जीत रही है. उनकी इस ईमानदारी की हर कोई खुले दिल से प्रशंसा कर रहा है. लोगों का कहना है कि बेईमानी और ठगी के इस दौर में ऐसे ईमानदार व्यक्तियों की वजह से ही समाज में थोड़ी- बहुत इंसानियत जिंदा बची हुई है.
वापस लौटाई 22 हजार रूपए की राशि
उकलाना में एक व्यक्ति ने धुलाई के लिए अपनी जैकेट धोबी के पास भेजी थी. उस जैकेट में 22 हजार रूपए की धनराशि थी. धोबी ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए इस धनराशि को वापस उसके मालिक को लौटा दिया, जिसकी शहर में चौतरफा प्रशंसा हो रही है.
मालिक को नहीं था पता
जैकेट के मालिक राजेन्द्र ने बताया कि उसके अपनी जैकेट धुलाई के लिए रिंकू नाम के धोबी को दी थी. उस जैकेट में 22 हजार रूपए थे, जिसका मुझे भी पता नहीं था. जब रिंकू ने जैकेट की धुलाई शुरू की, तो उसे लगा कि जैकेट की जेब में कुछ चीज है.
मालिक ने किया धन्यवाद
रिंकू ने जब जैकेट की जेब खंगाली, तो उसमें 22 हजार रूपए की धनराशि थी. उसने तुरंत जैकेट मालिक राजेन्द्र को सूचना दी कि आपकी जेब में मुझे 22 हजार रूपए मिले हैं. उसके बाद, राजेन्द्र वहां पहुंचा तो रिंकू ने वो धनराशि उसे वापस लौटा दी. मालिक राजेन्द्र ने रिंकू की ईमानदारी की तारीफ करते हुए उसे दिल से धन्यवाद दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!