हरियाणा के गांवों में मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, खुलेंगे लाइब्रेरी- जिम व सांस्कृतिक केंद्र; पानीपत में लेगगा जॉब फेयर

चंडीगढ़ | हरियाणा पंचायत विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा कि हरियाणा के गांवों में सभी मूलभूत जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. गांवों का विकास करवाना सरकार की प्राथमिकता का हिस्सा है. युवाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए गांवों में 250 ओपन जिम खोले जाएंगे और इसके अलावा, अगले साल 1,000 सांस्कृतिक केंद्र खोले जाएंगे. सरकार का लक्ष्य 6,500 से ज्यादा गांवों में महिलाओं के लिए सांस्कृतिक केंद्रों की शुरुआत करने का है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में स्कूली बच्चों के लिए राहत भरी खबर, कल से खुलेंगे स्कूल; शिक्षा विभाग ने जारी किए नए आदेश

Haryana Village Gaon

तालाबों का किया जाएगा सौन्दर्यीकरण

पहले चरण के तहत, प्रदेश भर के 19,000 तालाबों में से 1000 तालाबों का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा. इसके बाद, बाकियों की अवस्था में भी सुधार किया जाएगा. तालाबों के आस- पास फूलों को लगा कर इनकी सुंदरता को बढ़ाया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. राज्य के 1000 गांव की फिरनियों को पक्का करने का काम किया जाएगा और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी की जाएगी. गांव को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जिसके लिए सरकार द्वारा व्यवस्था कर ली गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार की बड़ी सौगात, ग्रुप D कर्मचारियों में दौड़ी खुशी की लहर

पानीपत में होगा रोजगार मेला आयजित

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से दिसंबर के महीने में पानीपत में मेगा रोजगार मेले का आयोजन करवाया जाएगा. इसमें बड़े- बड़े उद्योगपति शामिल होंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जा सके. सरकार द्वारा प्रदेश के हर गांव में लाइब्रेरी खोली जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit