जल्द कुंभ राशि पर शुरू हो जाएगा शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण, अवश्य करें ये जरूरी उपाय

ज्योतिष | शनि देव को न्याय फलदाता और कर्म फलदाता के नाम से भी जाना जाता है, शनि के साढ़ेसाती या ढैया का नाम सुनते ही लोग काफी घबरा जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में हर राशि को शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव का सामना जीवन में कभी ना कभी करना पड़ता है, शनि (Shani Dev) एक साथ कई राशियों को प्रभावित करते हैं.

Shani Dev 1

अगले साल 29 मार्च को शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा, तो कुछ राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ जाएगी. आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में शनि देव बढ़ाएंगे इन राशियों की परेशानियां, साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए करें ये जरूरी उपाय

अगले साल शनि करेंगे मीन राशि में प्रवेश

शनि के मीन राशि में आने की वजह से कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा और अंतिम चरण शुरू हो जाएगा. शनि को सबसे धीमी गति से चाल चलने वाला ग्रह भी माना जाता है, जिस वजह से इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर लंबे समय तक दिखाई देता है. शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण जब शुरू होता है, जब शनि मूल चंद्र भाव से दूसरे भाव में प्रवेश करते हैं. यह पिछले 2 चरणों से थोड़ा कम परेशान करने वाला माना जाता है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में बृहस्पति बदलेंगे अपनी चाल, इन तीन राशि के जातकों की होगी बल्ले- बल्ले

क्या है शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण?

शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण आर्थिक रूप से गलत किए गए कामों की समीक्षा का होता है. कहा जाता है कि अगर किसी ने गलत तरीके से धन कमाया है, तो उसे धन हानि निश्चित रूप से होगी. शनि के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए मेहनत से ही धन कमाना चाहिए. आप भी चाहते हैं कि भगवान शनि देव आपसे नाराज ना हो, तो आपको कभी भी गरीब लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए.

अवश्य करें ये जरूरी उपाय

  • शनि मंदिर में प्रत्येक शनिवार को आपको सरसों का तेल भरकर दिया लगाना चाहिए, ऐसा करने से शनि के दोषों से छुटकारा मिल जाता है.
  • शनि के शुभ परिणाम को प्राप्त करने के लिए माता- पिता का सम्मान व सेवा करनी चाहिए, तभी आपको शुभ फल प्राप्त होता है.
  • भगवान शनि देव को प्रसन्न करने के लिए आपको नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
  • पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक लगाने से भी भगवान शनि देव काफी आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं.
यह भी पढ़े -  साल 2025 में बृहस्पति बदलेंगे अपनी चाल, इन तीन राशि के जातकों की होगी बल्ले- बल्ले

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit