चंडीगढ़ | हरियाणा के ज्यादातर जिलों में घने कोहरे (Haryana Weather Update) की परत छाई हुई है, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. कमजोर पश्चिमी मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने से उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. IMD द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अगले 3 से 4 दिन तक प्रदेश के ज़्यादातर इलाकों में गहरा कोहरा छाने के आसार हैं. इस दौरान विजिबिलिटी बहुत कम रहेगी.
इस सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम
हरियाणा में आज 27 नवंबर को दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है. इस दौरान 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. सुबह और शाम घना कोहरा देखने को मिल सकता है. हालांकि, दिन के समय धूप निकलने से ठण्ड से कुछ राहत जरूर मिलेगी.
कल गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के मध्य दर्ज किया जा सकता है. आगामी 8 से 10 दिनों के दौरान बरसात की संभावना न के बराबर है.
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी
प्रदेश में उत्तर पश्चिम दिशा की हवाओं के चलने के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में पूरे इलाके में ठंड और कोहरा छाने के अनुमान है. आज प्रदेश के 15 जिलों अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत,पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!