एक्सप्रेसवे पर सफर के दौरान ले पाएंगे जंगल सफारी का मजा, जनवरी से होगी शुरुआत; ढाई घंटे में नपेगी 6 घंटे की दूरी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर देहरादून तक जाने वाले नए एक्सप्रेसवे को जनवरी 2025 से आम आदमी के लिए खोल दिया जाएगा. इसकी खास बात यह है कि यह हाईवे पहाड़ों पर से होकर गुजरेगा और इसके ऊपर एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ एलिवेटेड कॉरिडोर (Wildlife Elevated Corridor) बनाया जाएगा.

Jangal Safari Forest

वर्तमान समय में दिल्ली से देहरादून तक पहुंचने में जहाँ 6 से 7 घंटे लग जाते हैं, लेकिन इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत के बाद इस दूरी को केवल 2.5 घंटे में तय किया जा सकेगा.

यह भी पढ़े -  CISF कर्मियों को रिटायरमेंट के दिन ही मिल जाएंगे पेंशन और भत्ते, मोदी सरकार ने शुरू की नई व्यवस्था

NHAI ने किया 13 हजार करोड़ का निवेश

210 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को बनाने में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने करीब 13,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है. दिल्ली से देहरादून के रास्ते में इसमें पश्चिमी यूपी के बागपत, शामली और सहारनपुर जिले पड़ते हैं. इसमें बसों के लिए अलग-अलग लेन बनाई गई हैं. इसके अलावा, ट्रक स्टॉपेज और इंटरचेंज भी बनाए गए हैं. यहां आपको जगह- जगह रेस्तरां और वॉशरूम की सुविधा भी देखने को मिल जाएगी. इस एक्सप्रेसवे पर 12 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनाया गया है, जोकि राजाजी नेशनल पार्क के ऊपर से होकर गुजरता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड छात्राओं को हर महीने देगा 500 रूपए छात्रवृत्ति, इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन

सुरक्षा का भी रखा गया है ध्यान

इस पार्क में हाथी और जंगली जानवर घूमते रहते हैं. इस प्रकार से देखा जाए, तो इस एक्सप्रेस में पर सफर करने वालों को जंगल सफारी जैसा मजा भी आने वाला है. यहां सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. एक्सप्रेसवे के किनारे ट्रामा सेंटर, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और बाकी इमरजेंसी सेवाओं को भी अलर्ट मोड पर रखा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit