CET पास उम्मीदवारों से 9000 रुपए स्टाइपेंड के बदले लिया जाएगा काम, HKRN को दी गई ये जिम्मेदारी

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) द्वारा CET पास उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया है. विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की तरफ से अपने अभिभाषण में यह घोषणा की गई थी कि CET पास उम्मीदवारों को यदि 1 साल तक नौकरी नहीं मिलती है, तो उन्हें अगले 2 साल तक ₹9,000 की राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा मानवाधिकार आयोग में नए चेयरमैन की नियुक्ति, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज को मिली जिम्मेदारी

HSSC

अधिकारियों की बैठक

हरियाणा सरकार ने सीईटी पास उम्मीदवारों को 9,000 रुपए मासिक 2 साल तक स्टाइपेंड देने की योजना पर मंथन शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इसकी योजना तैयार की जाएगी. बुधवार को सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी, मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव विजेंद्र कुमार और अन्य अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) को कहा गया है कि वह इसकी योजना तैयार करें.

यह भी पढ़े -  Department Of Post Ambala Jobs: डाक विभाग अंबाला में आई स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

HKRN को दिए निर्देश

विचार- विमर्श के मुताबिक, जिन सीईटी पास उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाई है, उन्हें 9000 को रुपए मासिक स्टाइपेंड देने के बदले काम कराया जाएगा. यानी कि सरकार अगर CET पास उम्मीदवारों को रुपए देगी तो उनसे काम भी लिया जाएगा. हालांकि, सरकार की सक्षम युवा योजना भी इसी तर्ज पर चल रही है. कौशल रोजगार निगम को उन उम्मीदवारों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है, जो सीईटी पास हैं लेकिन उनका चयन नहीं हो पाया है. ऐसे में अब इसकी पूरी योजना हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा बनाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit