दिल्ली से धारूहेड़ा के बीच दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, मेट्रो से कनेक्टिविटी के लिए इन जगहों पर बनेंगे इंटरचेंज स्टेशन

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन और मेट्रो ट्रेन के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 5 इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाएंगे. नमो भारत ट्रेन अपने रूट पर साइबर सिटी और हीरो होंडा चौक पर ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो से जुड़ेगी. राजीव चौक पर भौंडसी से रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित मेट्रो में जुड़ेगी. सेक्टर- 56 से पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो से यह गांव खेड़की दौला और पचगांव में कनेक्टिविटी करेगी.

Rapidx Train

NCRTC ने साझा की जानकारी

राजीव चौक और गांव खेड़की दौला में प्रस्तावित ISBT की तरफ नमो भारत ट्रेन का गेट बनाया जाएगा. इससे यात्रियों को आवाजाही के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड (NCRTC) ने यह जानकारी गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) के साथ सांझा की है.

GMRL ने ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो संचालन को लेकर विस्तृत डिजाइन सलाहकार को नियुक्त कर लिया है. सामान्य सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया के तहत 30 नवंबर को टेंडर खोला जाएगा. मेट्रो का काम शुरू करने से पूर्व GMRL ने NCRTC से नमो भारत ट्रेन के स्टेशन से जुड़ी जानकारी मांगी थी.

यह भी पढ़े -  यमुना- नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफर करने से पहले जान लें नई स्पीड लिमिट, उल्लंघन करने पर लगेगा मोटा जुर्माना

नई DPR हुई तैयार

NCRTC के मुख्य अभियंता प्रकाश सिंह ने GMRL के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे को पत्र लिखकर बताया है कि नमो भारत ट्रेन की पुरानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) में बदलाव किए हैं. नई DPR के तहत दिल्ली के एरो सिटी से साईबर सिटी की तरफ दिल्ली- जयपुर हाइवे (NH-48) पर दाईं तरफ से नमो भारत ट्रेन आएगी. साईबर सिटी में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो, नमो भारत ट्रेन और रैपिड मेट्रो का एक्सटेंज स्टेशन बनेगा. वहीं, NH-48 पर इफको चौक और सिग्नेचर टावर चौक को पार करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में हजारों रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, कोहरे के चलते इस रूट पर रद्द हुई 6 EMU ट्रेनें

पहले नमो भारत ट्रेन का स्टेशन सेक्टर-17 में प्रस्तावित था, जो नई DPR में इफको चौक पर तैयार किया जाएगा. गांव झाड़सा तक नमो भारत ट्रेन बाईं तरफ चलेगी. यहां से यह ट्रेन भूमिगत हो जाएगी. राजीव चौक पर दाईं तरफ में स्टेशन का निर्माण किया जाएगा.

भूमिगत होगा करीब 10 km हिस्सा

राजीव चौक पर भौंडसी से रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित मेट्रो और प्रस्तावित ISBT के तहत एक्सचेंज स्टेशन बनेगा. एरो सिटी से राजीव चौक तक 15.18 किलोमीटर की नमो भारत ट्रेन में 9.30 किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत होगा. साईबर सिटी में भूमिगत स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा, हीरो होंडा चौक पर ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के साथ इंटरचेंज स्टेशन बनेगा. खेड़की दौला और पचगांव में सेक्टर- 56 से पंचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो के साथ एक्सचेंज स्टेशन बनेगा. खेड़की दौला में ISBT और द्वारका एक्सप्रेसवे से यह स्टेशन जुड़ा होगा. पंचगांव में मेट्रो और KMP एक्सप्रेसवे के साथ यह स्टेशन जुड़ेगा.

यह भी पढ़े -  Krishi Vigyan Kendra Jobs: कृषि विज्ञान केंद्र दिल्ली में आई सहयोगी स्टाफ के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

बता दें कि गत 22 अक्टूबर को हरियाणा के सीएम नायब सैनी और केन्द्रीय उर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच नमो भारत ट्रेन के संचालन को लेकर एक बैठक हुई थी, जिसमें निर्णय लिया गया है कि सराय काले खां से लेकर धारूहेड़ा तक नमो भारत ट्रेन का निर्माण एक ही चरण में किया जाएगा.

इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

दिल्ली में सराय काले खां, INA, मुनिरका, एरो सिटी में नमो भारत ट्रेन के स्टेशन बनेंगे.गुरुग्राम में साईबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर चौक और धारूहेड़ा में स्टेशन बनेंगे. इनमें से राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर स्टेशन भूमिगत होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit