ज्योतिष | शुक्र ग्रह को सुख- संपदा, धन- वैभव, प्रेम, आकर्षण आदि का कारक माना जाता है. शुक्र के राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan) का प्रभाव भी लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. अरुण यानी कि जिसे यूरेनस कहा जाता है यह ग्रह भी काफी महत्वपूर्ण होता है. यह सौरमंडल का तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है. इस समय अरुण वृषभ राशि में विराजमान है और वह शुक्र ग्रह के साथ नवपंचम राजयोग का निर्माण कर रहे हैं.
कब बनता है नवपंचम राजयोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब दो ग्रह एक दूसरे से 120 डिग्री अर्थात पांचवें और नोवे स्थान पर समान अंश में हो, तो नवपंचम योग का निर्माण होता है. इसे काफी शुभ माना जाता है. 2 दिसंबर की रात को 8:10 मिनट पर दैत्यों के गुरु शुक्र और अरुण एक दूसरे से 120 डिग्री पर रहने वाले हैं, इसी वजह से नवपंचम राजयोग का निर्माण हो रहा है. इस दौरान तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, आज हम आपको उन्हीं के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
जल्द शुरू होगा इन 3 राशियों का अच्छा समय
मीन राशि: इस राशि के जातकों के लिए नवपंचम राजयोग काफी अच्छा रहने वाला है, अप्रत्याशित धन लाभ होने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान आपको पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेगा, करियर के लिहाज से समय काफी अच्छा रहने वाला है. व्यापार की बात की जाए, तो आपके द्वारा बनाई गई रणनीति काफी कारगर साबित होगी. आप खूब मुनाफा कमाने वाले हैं, आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है.
कुंभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए शुक्र और अरुण ग्रह काफी लाभकारी रहने वाले हैं, अध्यात्म की ओर भी आपका झुकाव बढ़ाने वाला है. आप धार्मिक यात्राओं पर जा सकते हैं, काम के सिलसिले में आपको विदेश जाने का मौका मिलेगा. आय के नए स्रोत खुल सकते हैं, आपकी लव- लाइफ काफी अच्छी रहेगी.
वृषभ राशि: नवपंचम राजयोग इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आप काम के सिलसिले में लंबी यात्राओं पर भी जा सकते हैं, जिसका आपको भविष्य में लाभ मिलेगा. मौजूदा समय में आप काफी खुश और संतुष्ट नजर आ रहे है, बेकार खर्चे से बचने की आपको आवश्यकता है. कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहेगा.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!