नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, न्यूनतम बेसिक सैलरी होगी 51480 रुपए

नई दिल्ली | साल 2024 खत्म होने की ओर अग्रसर है और नए साल के अवसर पर केंद्र सरकार (Central Govt) द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बंपर सैलरी का तोहफा दिया जा सकता है. अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों को 18,000 रुपए न्यूनतम बेसिक सैलरी मिलती है, जिसे बढ़ाकर 51,480 रुपए किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार 8वें वेतन आयोग के गठन पर विचार कर रही है. यदि ऐसा हो जाता है, तो कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होना तय है.

यह भी पढ़े -  एक्सप्रेसवे पर सफर के दौरान ले पाएंगे जंगल सफारी का मजा, जनवरी से होगी शुरुआत; ढाई घंटे में नपेगी 6 घंटे की दूरी

Employees Karamchari

186% का हो सकता है इज़ाफ़ा

आठवें वेतन आयोग के गठन के बारे में सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सरकार न्यूनतम सैलरी और पेंशन में 186 परसेंट का इजाफा कर सकती है. वर्तमान में सातवां वेतन आयोग लागू है, जिसके तहत कर्मचारियों को 18,000 रुपए न्यूनतम बेसिक सैलरी दी जा रही है. इससे पहले छठे वेतन आयोग से सातवें वेतन आयोग लागू होने पर ₹7000 का इजाफा किया गया था. इस प्रकार देखा जाए, तो सातवें से आठवें वेतन आयोग में ट्रांसफर होने पर ₹18,000 की न्यनतम बेसिक सैलरी 2.86 के फिटमेंट फैक्टर के बाद 51,480 रूपए तक बढ़ सकती है.

यह भी पढ़े -  CISF कर्मियों को रिटायरमेंट के दिन ही मिल जाएंगे पेंशन और भत्ते, मोदी सरकार ने शुरू की नई व्यवस्था

जुलाई और अगस्त में की गई थी माँग

नेशनल कौंसिल ऑफ़ जॉइंट कंसंट्रेटिव मशीनरी द्वारा जुलाई और अगस्त 2024 के महीने में आठवे वेतन आयोग को लेकर मांग की थी. अब अनुमान है कि दिसंबर के महीने में इस विषय पर बैठक का आयोजन किया जाए. आठवें वेतन आयोग के गठन के बाद देश भर के करोड़ों कर्मचारियों की सैलरी में बम्पर इज़ाफ़ा हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit