हरियाणा में हजारों रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, कोहरे के चलते इस रूट पर रद्द हुई 6 EMU ट्रेनें

पलवल | हरियाणा में रेलयात्रियों (Indian Railways) के लिए एक परेशानी भरी खबर सामने आई है. अभी कोहरे का सितम शुरू भी नहीं हुआ था कि इसकी वजह से भारतीय रेलवे ने पलवल- नई दिल्ली सेक्शन पर 6 ईएमयू ट्रेनें रद्द करने का फैसला ले लिया है. इस फैसले से नौकरीपेशा या फिर रोजमर्रा के लिए रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ना लाजिमी हो गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली यूनिवर्सिटी में लगने जा रहा है Job Fair, 30 नवंबर तक कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Train

28 फरवरी तक रद्द

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि शकूरबस्ती, नई दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल होते हुए कोसीकलां तक चलने वाली छह ईएमयू ट्रेनें एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी. इन ट्रेनों को रद्द करने का मुख्य कारण दिल्ली- NCR में संभावित धुंध होना माना जा रहा है.

इनमें सुबह 10 बजे शकूरबस्ती से पलवल, दोपहर एक बजे पलवल से शकूरबस्ती, सुबह 11:15 बजे गाजियाबाद से पलवल, सुबह 8:05 बजे पलवल से गाजियाबाद, सुबह सवा 4 बजे नई दिल्ली से कोसीकलां जाने वाली और रात 7:45 बजे कोसी कलां से नई दिल्ली जाने वाली ईएमयू ट्रेनें शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  Krishi Vigyan Kendra Jobs: कृषि विज्ञान केंद्र दिल्ली में आई सहयोगी स्टाफ के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

हजारों लोगों की बढ़ेगी परेशानी

मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली से पलवल के बीच रोजाना 50 हजार से ज्यादा यात्री आवागमन करते हैं. इसके अलावा, हजारों की संख्या में लोग कोसीकलां व होडल से भी नौकरी अथवा व्यापार के सिलसिले में नई दिल्ली आवाजाही करते हैं. ऐसे में हजारों लोगों की परेशानी बढ़ना तय माना जा रहा है. हालांकि, रेल पैसेंजर्स वेलफेयर असोसिएशन के प्रधान प्रकाश मंगला ने डीआरएम से मुलाकात कर इस फैसले को कोहरा पड़ने पर ही लागू करने का आग्रह किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit