चंडीगढ़ | हरियाणा में बीते 24 सालों में ऐसा चौथी बार हुआ है कि नवंबर का महीना बिना बरसात के ही गुजर गया. एक और जहां अक्टूबर के महीने में बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी. वहीं, नवंबर के महीने में भी 100% बारिश की कमी देखने को मिली है, जिसका असर तापमान पर भी पड़ा है. बीते 14 सालों में सबसे ज्यादा रात का तापमान अबकी बार दर्ज किया गया.
सुबह और शाम भले ही कुछ ठंड का एहसास हो रहा है, लेकिन वह इतना नहीं है जितना आमतौर पर दिसंबर के महीने में देखने को मिलता है. अभी भी लोग कड़ाके की ठंड का इंतजार कर रहे हैं.
बरसात से लुढ़केगा पारा
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर सुरेंद्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बरसात होती है, जोकि अबकी बार सक्रिय नहीं हो पाए. यही वजह रही कि उत्तरी गोलार्ध से आने वाली ठंडी हवाएं अनुकूल नहीं रही. आने वाले 8 से 10 दिनों के दौरान भी बरसात की संभावना न होने के बराबर है. यदि बरसात होती है तो रात का तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री लुढ़क जाएगा.
इन सालों में नवंबर का महीना रहा सूखा
मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि नवंबर के महीने में आमतौर पर 3.7% बरसात होती है. साल 2011, 2016, 2021 और 2024 ऐसे रहे जब नवंबर के महीने में बरसात नहीं हुई.
पिछले साल नवंबर 2023 के महीने में सामान्य से 32% ज्यादा बरसात देखने को मिली थी. उससे पहले 2020 में भी 76% ज्यादा बरसात हुई. इसका सीधा असर तापमान पर भी देखने को मिलता है. प्रदेश के कुछ जिले ऐसे हैं जहां रात का तापमान बीते 14 सालों में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. अंबाला में रात्रि का औसतन तापमान 15.4 डिग्री, और करनाल में 13.6 डिग्री दर्ज किया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!