चंडीगढ़, Haryana School Holidays | दिसंबर के नए महीने की शुरुआत हो चुकी है, यह वह महीना होता है, जिसमें बंपर छुट्टियां होती हैं. इसी महीने विद्यालयों के समय में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा. इस महीने बंपर छुट्टियां तो हैं ही साथ ही स्कूलों की समय सारणी में भी बदलाव देखने को मिलेगा. विद्यालयों का समय सुबह 9:30 से 3:30 हो जाएगा, ऐसे में जो बच्चे सुबह जल्दी उठने में परेशानी महसूस करते थे, उन्हें भी कुछ राहत मिल पाएगी.
छुट्टियों में भी बच्चों की मौज हो जाएगी. शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 8 दिनों की छुट्टियां होने वाली है. इसके अलावा, इस महीने सरकार द्वारा शीतकालीन अवकाश की घोषणा भी की जाएगी.
इन दिनों रहेगा अवकाश
- 01दिसंबर : रविवार
- 08 दिसंबर : रविवार
- 14दिसंबर : दूसरा शनिवार
- 15 दिसंबर : रविवार
- 22 दिसंबर : रविवार
- 25 दिसंबर : बुधवार क्रिसमस
- 26 दिसंबर : वीरवार शहीद उधम सिंह जयंती
- 29 दिसंबर : रविवार