हरियाणा में जमीन खरीदना हुआ महंगा, 20 फीसदी तक बढ़े रजिस्ट्रियों के दाम

फरीदाबाद | हरियाणा में 1 दिसंबर से नए कलेक्टर रेट लागू हो गए हैं जिसके बाद जमीन खरीदना महंगा हो जाएगा. अब तहसीलों में बढ़े हुए कलेक्टर रेट के हिसाब से रजिस्ट्रियां होगी. बता दें कि कलेक्टर रेट में 15 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है.

plot

दिल्ली में 15 फीसदी की बढ़ोतरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का जिक्र करें तो यहां से सटे इलाकों में कलेक्टर रेट में 15% तक की बढ़ोतरी हुई है. अशोका इनक्लेव में पहले जमीन का रेट 61 हजार रूपए वर्ग गज था लेकिन अब बढ़कर 70 हजार रूपए हो गया है यानि यहां 15% तक की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह DLF के रिहायशी क्षेत्र में पहले जमीन का रेट 18 हजार रूपए वर्ग गज था लेकिन अब बढ़कर 21,600 रूपए हो गया है यानि 20% तक की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के जिले को इसी महीने मिलेगी ऑडिटोरियम की सौगात, AC- म्यूजिक सिस्टम समेत तमाम खूबियों से होगा लेस

इसके अलावा व्यवसायिक प्लाट में सेक्टर 14, 17, 18, 19 में 10 से 15 से 20 प्रतिशत तक कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, NIT विधानसभा, बल्लभगढ़ में भी सर्कल रेट में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.

ग्रेटर फरीदाबाद में इतनी बढ़ोतरी

ग्रेटर फरीदाबाद की बात करें तो यहां गांव अमीरपुर में कृषि योग्य भूमि पर कलेक्टर रेट में 10% की बढ़ोतरी हुई है. कृषि भूमि जिसका पहले 45 लाख रुपए प्रति एकड़ भाव था, उसका रेट बढ़कर अब 49 लाख रूपए हो गया है. रिहायशी क्षेत्र में कलेक्टर रेट 6200 रूपए वर्ग गज से बढ़कर 6820 रूपए वर्ग गज हो गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, दिल्ली जाने वाली 6 ईएमयू ट्रेनें हुई रद्द

वहीं, वाणिज्यिक रेट की बात करें तो यह 13,400 रूपए वर्ग गज से बढ़कर 14,740 रूपए वर्ग गज हो गया है. इसी तरह से कबुलपुर खादर में कृषि जमीन 60 लाख रुपए प्रति एकड़ से बढ़कर 69 लाख रूपए हो गई है. यानि रिहायशी और व्यवसायिक क्षेत्र में 15% तक की बढ़ोतरी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit