हरियाणा की इस आइकॉनिक साइट पर चौंकाने वाला खुलासा, 10 हजार साल पुरानी नदी होने के अवशेष

हिसार | हड़प्पा कालीन सभ्यता को लेकर हिसार जिले की आइकानिक साइट राखीगढ़ी में टीला नंबर- 7 के पास चल रही खुदाई के दौरान 10 हजार साल पुरानी नदी होने के अवशेष मिले हैं. वह नदी करीब 5 हजार साल पहले सूख गई थी. अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी इस पर मंथन करने में जुटे हुए हैं.

rakhigadi

नदी सूखने के बाद पानी का संरक्षण किस तरह किया जाता था और फसलें कैसे पकाई जाती थी. इस नदी का प्रयोग बड़े पैमाने पर व्यापार करने के लिए भी किया जाता था. बता दें कि इस नदी का पता लगाने के लिए 2022-23 में सैंपल लिए गए थे और उसकी कार्बन डेटिंग से इस नदी के होने के प्रमाण मिले हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बेटियों ने मां की अर्थी को कंधा देकर निभाई सभी रस्में, 8 बहनों का नहीं है कोई भाई

कार्बन डेटिंग से मिले प्रमाण

राखीगढ़ी में पहली बार ये भी खुलासा हुआ है कि टीला नंबर- 7 के बराबर में एक सूखी नदी होने के अवशेष मिले थे. जोकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग दिल्ली और जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने मिलकर इस पर काम किया है. उस जगह से बालू के सैंपल लिए और फरीदाबाद की एक लैब में कार्बन डेटिंग करवाई तो पता चला कि 10 हजार साल पहले यहां नदी थी और इस नदी में पानी था.

यह भी पढ़े -  कड़ाके की ठंड के लिए हरियाणावासी हो जाए तैयार, इस दिन से करवट लेगा मौसम

इस नदी का इस्तेमाल व्यापार करने के लिए भी किया जाता था. वो लोग छोटी-छोटी नाव बनाकर उनमें सामान डालकर एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाते थे. जब यह नदी सूख रही थी तो उस समय लोगों ने पानी का प्रबंध कैसे किया होगा, इस पर पुरातत्व विभाग की तरफ से खोज की जा रही है.

यहां से लिए गए थे सैंपल

जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने संयुक्त तरीके से चार अलग-अलग जगहों से करीब 8 मीटर गहराई से साल 2022-23 में सैंपल लिए थे. दो सैंपल राखी गढ़ी और एक नारनौंद के पास से भी लिया था. सैंपल में जो बालू निकला था, उसकी कार्बन डेटिंग करवाई तो 10 हजार साल पुरानी नदी होने के पुख्ता प्रमाण मिले.

यह भी पढ़े -  कड़ाके की ठंड के लिए हरियाणावासी हो जाए तैयार, इस दिन से करवट लेगा मौसम

खोदाई के दौरान यह भी सामने आ चुका है कि पानी संरक्षण करने के लिए उस समय लोगों ने टैंक बनाए थे और बड़े बर्तनों में भी पानी को स्टोर किया जाता था. बारिश के मौसम में वह लोग ऐसा करते होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit