चंडीगढ़ | एनसीआर सहित हरियाणा में भी लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है. सुबह-शाम भले ही ठंड का एहसास हो रहा है लेकिन दिन के समय हल्की गर्मी भी महसूस हो रही है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सभी मैदानी राज्यों खासतौर पर हरियाणा, एनसीआर- दिल्ली में ठंड तेज हो जाएगी. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर के महीने के पहले पखवाड़े में बरसात की कोई संभावना नहीं है, लेकिन दूसरे पखवाड़े में बरसात के आसार बने हुए हैं.
पहाड़ों में हो रही हल्की बर्फ़बारी
पिछले साल नवंबर के महीने में सामान्य से ज्यादा बरसात दर्ज हुई थी, लेकिन अब की बार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हल्की बर्फबारी देखी जा रही है. वहीं हरियाणा- एनसीआर क्षेत्र में बारिश नहीं होने से ठंड भी उतनी नहीं हुई जितनी आमतौर पर देखने को मिलती है और तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है.
ठंड के लिए करना होगा इंतजार
हरियाणा में अभी कंपकपाती ठंड के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय तो हो रहा है लेकिन उनके बीच अंतराल ज्यादा नहीं है. यदि उनके बीच का अंतराल बढ़ता है तो ठंड अपने तेवर दिखा सकती है. अबकी बार दिसंबर के महीने के पहले पखवाड़े में तीन चार कमजोर विक्षोभ सक्रिय जरूर होंगे, जिससे ठंड में हल्का इजाफा देखने को मिलेगा. उसके बाद दूसरे सप्ताह से तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा और पूरे इलाके में कंपकपाती ठंड का दौर शुरू हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!