नेता विपक्ष का नाम चुनने में अभी भी असमंजस की स्थिति में हरियाणा कांग्रेस, दौड़ में शामिल यह नाम

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और परिणाम घोषित हुए भी 2 महीने का समय बीत चुका है. अभी तक कांग्रेस पार्टी असमंजस की स्थिति में बनी हुई है, यही कारण है कि अब तक नेता विपक्ष का नाम तय नहीं हो पाया है. भूपेंद्र हुड्डा को हरियाणा सरकार से सरकारी बंगला खाली करने का भी नोटिस पकड़ा दिया गया है. बता दें कि नेता विपक्ष की हैसियत से उन्हें यह बंगला दिया गया था. भूपेंद्र हुड्डा ने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है और बंगला खाली करने के लिए 15 दिन का समय मांगा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अगले 3 दिन बढ़ेगी सर्दी, आज रात से लुढ़केगा पारा; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

Congress INC

बीजेपी नेताओं को पसंद आई हुड्डा की कोठी

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, हुड्डा के बंगले को भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता पसंद कर चुके हैं और अपना दावा भी ठोक चुके हैं. 8 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजा घोषित होने के बाद 17 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी ने नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अपनी सरकार का गठन कर लिया था. जो मंत्री चुनाव में हारे थे, वह बंगले भी खाली कर चुके हैं. इसी सिलसिले में अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी सरकारी आवास खाली करने का नोटिस थमा दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगी मुफ्त मेडिकल कोचिंग की सुविधा

भूपेंद्र हुड्डा हैं ज्यादातर MLA की पसंद

अब तक देखा जाए तो परिणाम आने के 15 दिनों के अंदर ही विपक्ष द्वारा अपने नेता का चुनाव कर लिया जाता है लेकिन अबकी बार पार्टी काफी असमंजस में दिखती दे रही है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि हालांकि ज्यादातर MLA भूपेंद्र हुड्डा को ही अपना नेता देखना चाहते हैं, लेकिन अंतिम फैसला पार्टी हाई कमान को करना है.

यह भी पढ़े -  IAS अशोक खेमका को रिटायरमेंट से पहले हरियाणा सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सौंपा ये पदभार

अगर हाईकमान चाहेगा तो भूपेंद्र हुड्डा को विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘हुड्डा गुट से बेरी के एमएलए रघुवीर कादियान, थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा और झज्जर एमएलए गीता भुक्कल सबसे आगे हैं. शैलजा गुट से, पंचकूला एमएलए चंद्रमोहन का नाम पार्टी के लोगों के बीच चर्चा में है.’

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit