फरीदाबाद : बिखर गयी उम्मीदें, टूट गए घरौंदे परिवार बेहाल

फरीदाबाद l एक इंसान कितनी मेहनत और उम्मीदों से अपना घर बनाता है. अगर वही घर उसके सामने टूट जाये तो वह बिखर जाता है. उसकी सारी उम्मीदें टूट जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है फरीदाबाद में जहां सरकारी जमीन पर लोग घर बनाकर रह रहे थे.

FotoJet 1 min 1

सरकार के आदेश पर इन लोगो का घर तोड़ दिया गया लेकिन एक सवाल है सरकार से कि उस समय कहाँ थी सरकार जब इस सरकारी जमीन पर ये गरीब लोग घर बना रहे थे. क्या तब सरकार सो रही थी ? कितनी मुश्किल और मेहनत से इन लोगो ने अपने घरौंदे बनाये और सजाये उसमे अपना भविष्य संजोये होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 4 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

एक दिन सरकार जाग जाती है है और पता चलता है की यह तो एक सरकारी जमीन है और वहां बने घर अवैध बताकर उन्हें कुछ ही पल में तोड़ दिया जाता है. हर तरफ लोगो के रोने और विरोध जताने की आवाजे आती है. पर ये लोग कुछ कर भी नहीं सकते जिंदगी जहां से शुरू की थी एक बार फिर वही आ गए ये गरीब बेचारे , जो कमाया होगा वह तो इन्होने अपने घरौंदे को सजाने में लगा दिया होगा जहां एक तरफ महंगाई और महामारी की मार झेल थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

ये लोग वही अब दर दर भटकने को भी मजबूर हो गए हैं. अब सवाल यह है की क्या सरकार इन गरीब लोगो की कुछ मदद करेगी या इन्हे ऐसे ही दर दर भटकने के लिए छोड़ देगी देखते हैं क्या होता है ?

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit