चंडीगढ़ | हरियाणा में पिछले कई दिनों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. आमतौर पर इन दिनों ठंड की अच्छी खासी शुरुआत हो जाती है, लेकिन अबकी बार दिसंबर का महीना शुरू होने के बावजूद भी ठंड इतना ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा पाई है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि कंपकपाती ठंड के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.
3 दिन ठंडी हवाओं का अलर्ट
इसी बीच मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में तीन दिन ठंडी हवाएं चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पहाड़ों से ठंडी हवाएं चलेंगी और इससे ज्यादातर जिलों में ठिठुरन बढ़ेगी. पहाड़ी इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और दिन व रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.
हिसार सहित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदनलाल ने जानकारी दी कि प्रदेश में अभी मौसम खुश रहेगा. पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद मौसम खुलने से पहाड़ों की तरफ से हवाएं चलेगी और दिन और रात का तापमान भी कम होगा.
वायु गुणवत्ता में भी हुआ सुधार
तेज हवा चलने के कारण प्रदूषण के स्तर में भी सुधार के आसार बने हुए हैं. बीते कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी सुधार दर्ज हुआ है. लगभग सभी जिलों में AQI 300 से नीचे दर्ज किया गया. बहादुरगढ़ का 177, घरौंदा का 177, फरीदाबाद का 175, सिरसा का 169, भिवानी का 164, यमुनानगर का 164, हिसार का 163, और मुरथल का 162 दर्ज किया गया. मंडीखेड़ा और पंचकूला की हवा सबसे ज्यादा साफ रही.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!