अंबाला | अपनी मांगों के लिए हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे. इसे लेकर अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से बड़ा बयान आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश में किसानों की फसलों को MSP पर खरीदा जा रहा है. इसके अलावा किसानों को हर संभव सुविधा भी दी जा रही है, इस कारण यहाँ आंदोलन की आवश्यकता नहीं है.
आज किसानों के साथ मीटिंग
बता दें कि आगामी 6 दिसंबर को शंभू और खनौरी बॉर्डर से पंजाब के किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे, जिसे लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है. सरकार द्वारा किसानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि दिल्ली कूच के लिए हरियाणा में वह तभी एंट्री कर पाएंगे, जब उनके पास इसकी अनुमति होगी. इसके अलावा उन्हें यह भी बताना होगा कि दिल्ली में किस स्थान पर वह अपना धरना प्रदर्शन करेंगे. बताते चलें कि हरियाणा पुलिस द्वारा किसानों को आज शाम 4 बजे मीटिंग के लिए बुलाया गया है.
किसानों को मिल रहा फसलों पर MSP
मुख्यमंत्री सैनी ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि सूबे में किसानों को सभी फसलों पर MSP दिया जा रहा है. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार MSP को बढ़ाया जा रहा है. विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा MSP बंद किए जाने को लेकर झूठ फैलाया गया था. इन्होंने किसानों को बरगलाने का काम किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!