कड़ाके की ठंड के लिए हरियाणावासी हो जाए तैयार, इस दिन से करवट लेगा मौसम

हिसार | अबकी बार नवंबर का पूरा महीना बीतने और दिसंबर का महीना शुरू होने के बावजूद भी ज्यादा ठंड का ज़्यादा एहसास नहीं हो पा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेशवासियों को अभी कंपकपाती ठंड के लिए कुछ दिनों का और इंतजार करना पड़ सकता है. आने वाले दिनों में सभी मैदान में राज्यों खास तौर पर हरियाणा, दिल्ली- एनसीआर में तेज ठंड की शुरुआत हो जाएगी. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर महीने के पहले पखवाड़े में बरसात की संभावना न के बराबर है.

यह भी पढ़े -  ठंड के लिए अभी हरियाणा वासियों को करना होगा और इंतजार, इस दिन मेहरबान होंगे इंद्रदेव

weather barish 1

इस दिन से बदलेगा मौसम

हालांकि पहले पखवाड़े के दौरान तीन से चार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जरूर सक्रिय होंगे, जिससे ठंड में हल्का इजाफा देखने को मिलेगा. उसके बाद दूसरे सप्ताह से तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा और कंपकपाती ठंड की शुरुआत भी हो जाएगी. वर्तमान में सुबह- शाम सर्दी और दिन के समय धूप खिलने से हल्की गर्माहट महसूस हो रही हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की इस आइकॉनिक साइट पर चौंकाने वाला खुलासा, 10 हजार साल पुरानी नदी होने के अवशेष

अबकी बार नहीं हुई बरसात

बता दें कि पिछले साल नवंबर के महीने में सामान्य से ज्यादा बरसात देखने को मिली थी, लेकिन अबकी बार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिनके बीच कम अंतराल है. यदि इनके बीच अंतराल बढ़ता है तो इससे ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना बनेगी. अबकी बार हरियाणा, एनसीआर क्षेत्र में बरसात नहीं हुई, जिस कारण आमतौर पर होने वाली ठंड भी नहीं हो पाई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit