भिवानी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए रेलवे ने एक नई ट्रेन की सौगात दी है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भिवानी से मुंबई के बीच स्पेशल ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखाई है. यह ट्रेन बीच रास्ते कई राज्यों से होकर मुंबई सेंट्रल तक का सफर तय करेगी.
यह ट्रेन भिवानी जिले समेत आसपास के कई जिलों के यात्रियों को राजस्थान और गुजरात के मुख्य स्टेशनों पर ठहराव करते हुए महाराष्ट्र के मुंबई सेंट्रल से सीधा जोड़ने का काम करेगी. मिली जानकारी के अनुसार, अलवर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई सेंट्रल से भिवानी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
ये रहेगा शेड्यूल
यह ट्रेन 3, 6, 10, 13, 17 दिसंबर को सुबह साढ़े 10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजे अलवर और दोपहर 1 बजे भिवानी पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 4, 7, 11, 14 व 18 दिसंबर को दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर भिवानी से रवाना होकर शाम 6 बजकर 43 मिनट पर अलवर और अगले दिन शाम साढ़े 4 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर ठहराव
बीच रास्ते यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरिवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली और चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में 4 सेकंड एसी, 10 थर्ड एसी, 2 पावरकार डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे.
1467 किलोमीटर की नापेगी दूरी
ट्रेन नंबर 09001, मुंबई सेंट्रल- भिवानी सुपरफास्ट ट्रेन का दोनों ओर 05-05 ट्रिप का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन बीच रास्ते 27 स्टेशनों पर ठहराव करते हुए 25 घंटे, 45 मिनट में 1467 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!