हरियाणा के जिले को इसी महीने मिलेगी ऑडिटोरियम की सौगात, AC- म्यूजिक सिस्टम समेत तमाम खूबियों से होगा लेस

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ को इसी महीने एक ऑडिटोरियम (Auditorium) की सौगात मिल जाएगी. इसी महीने के आखिरी तक आधुनिक सुविधाओं से लेस ऑडिटोरियम बन कर तैयार हो जाएगा, इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने दावा किया कि ऑडिटोरियम को फाइनल टच दिया जा रहा है और इस महीने के अंत तक यह बनाकर तैयार हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, दिल्ली जाने वाली 6 ईएमयू ट्रेनें हुई रद्द

Auditorium

AC यूनिट्स का भी किया गया प्रबंध

ऑडिटोरियम में आम जनता की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है, इसमें 500 आरामदायक कुर्सियां लगाई गई हैं. साथ ही, इसका स्टेज बेहद खूबसूरत ढंग से तैयार किया गया है. इसके अलावा, इसे वातानुकूलित करने के लिए एसी यूनिट भी लगा दिए गए हैं. इससे यहाँ जब भी गर्मियों के मौसम में कोई कार्यक्रम होगा तो लोगों को दिक्कतें नहीं आएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जमीन खरीदना हुआ महंगा, 20 फीसदी तक बढ़े रजिस्ट्रियों के दाम

म्यूजिक सिस्टम व अन्य सुविधाओं से होगा लेस

जब भी यहाँ कोई कार्यक्रम होगा तो बाहर से म्यूजिक सिस्टम लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसके अंदर उत्तम क्वालिटी का म्यूजिक सिस्टम लगा दिया गया है. इसके अतिरिक्त, इसमें लाइट, पर्दे व अन्य साज- सजावट का काम भी अंतिम चरण में है. बताते चलें कि आमतौर पर यहाँ के लोग अपने छोटे- मोटे कार्यक्रमों को करने के लिए सेक्टर 12 हुडा कन्वेंशन हॉल का सहारा लेते थे, लेकिन इस ऑडिटोरियम के बन जाने के बाद लोगों को सारी सुविधाएं यहीं मिल जाया करेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit